कोरोना से छह की मौत

देहरादून। राज्य  में कोरोना मेंं एक बार फिर तेजी पकड़ता दिखाई  दे रहा है। आज कल के 328 के मुकाबले दो गुने से भी अधिक और पिछले एक पखवाड़े में सर्वाधिक 783 नए मामले प्रकाश में आए हैं। वहीं केवल 471 संक्रमित ही स्वस्थ हुए। इसके साथ एक बार फिर राज्य में वर्तमान में उपचार करा रहे प्रभावी संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार के पार 4251 पर पहुंच गया है। वहंी आज एक चिकित्सालय में पांच सहित कुल 6 संकमितों की मौत भी हुई है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार आज बुधवार को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 66788 और स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 60900 पर और मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1086 को छू गया है। आज नैनीताल जिले में 71, चमोली में 73, पौड़ी में 108, देहरादून में सबसे ज्यादा 227 रुद्रप्रयाग में 61, टिहरी में 55, हरिद्वार में 55, पिथौरागढ में 53, यूएस नगर में 37 अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 9, बागेश्वर में 9 और चंपावत जिले में 7 कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में अब देहरादून जिले में 8 व अल्मोड़ा जिले में 1 सहित कुल 9 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं। मृतकों में एम्स ऋषिकेश, के एक एवं हेमवती नंदन बहुगुणा बेस चिकित्सालय श्रीनगर में 5 संक्रमितों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *