कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दो की मौत

लोहाघाट। चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के धूनाघाट में सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बुधवार रात हुआ। घायल व्यक्ति व शवों को पुलिस की रेक्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद से खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। घायल को लोहाघाट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रात को हादसा होने से मामले की जानकारी किसी को नहीं लग पाई। हादसे की जानकारी न होने के चलते घायल व मृतक रातभर खाई में ही पड़े रहे। हादसे में घायल व्यक्ति का नाम देवेंद्र यादव 30 पुत्र बनवारी सिंह, ग्राम सुल्तानपुर खुर्द थाना बहजोई जिला संभल उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जबकि हादसे में धर्मेंद्र 25 पुत्र ऋषिपाल,ग्राम सुल्तानपुर खुर्द थाना बहजोई जिला संभल व बबलू 30 पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम हमियापुर थाना जरीफनगर जिला बदायूं यूपी की मौत हो गई।