हादसे में पूर्व प्रधान समेत दो की मौत

उत्तरकाशी। बडकोट तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नौगांव गडोली राजगढ़ी मोटर मार्ग पर थानकी व बिसाट गांव के निकट बुधवार देर रात को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना का पता गुरुवार सुबह थानकी व बिसाट गांव की घास लेने जा रही महिलाओं से मिली। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना ग्रामीणों को दी और ग्रामीणों ने हादसे की सूचना प्रशासन को दी। जिसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कुछ महिलाएं घास लेने जंगल गई तो उन्होंने गांव के निकट ही खाई में एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखा जिसकी सुचना उन्होंने तत्काल ग्रामीणों को दी। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। छानबीन करने पर वाहन के अंदर दो व्यक्ति मृत मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।बताया जा रहा है कि दोनों वाहन मे सावार लोग बुधवार देर शाम को बडकोट से गांव की ओर जा रहे थे। देर रात को दुर्घटना होने के कारण इस घटना का पता नहीं चल सका। ग्रामीणों ने दोनों की शिनाख्त चालक उपेंद्र सिंह चौहान निवासी गोल, तहसील बडकोट और पूर्व प्रधान राजपाल सिंह रमोला निवासी घनडाला के रूप में की।