आज मिले 451 कोरोना संक्रमित

देहरादून। देवभूमि में गुरुवार को 451 कोरोना संक्रमित मिले। एसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 61432 पर पहुँच गया है, जबकि अब 4156 एक्टिव केस है। वहीं 1096 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 115, पौड़ी में 46, चमोली में 48, नैनीताल में 60,रुद्रप्रयाग में 47, हरिद्वार में 20, टिहरी में 9, पिथौरागढ़ में 32, यूएसनगर में 13, अल्मोड़ा में 41, उत्तराकाशी में 4, बागेश्वर में 10, चम्पावत में 6 कोरोना संक्रमित मिले।