पाक गोलाबारी में ऋषिकेश का जांबाज शहीद

ऋषिकेश । बारामूला में तैनात गंगानगर ऋषिकेश निवासी सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए हैं। पाक गोलाबारी में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश के सिर में गोली लगी। इलाज के दौरान उनका अस्पताल में निधन हो गया।
गंगानगर निवासी राकेश डोभाल बीएसएफ के आर्टी रेजिमेंट में बारामूला में तैनात थे। शहीद राकेश डोभाल के चचेरे भाई विकास डोभाल ने बताया कि शुक्रवार दिन में बीएसएफ के कमांडेंट ने फोन करके इस बारे में जानकारी दी। 39 वर्षीय राकेश डोभाल 2004 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वे सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। शहीद होने की सूचना मिलने के बाद पत्नी और परिजनों में कोहराम मच गया है। बारामुला में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन के दौरान ऋषिकेश के राकेश डोभाल शहीद होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल उनके गंगानगर आवास पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। पाकिस्तान की इस प्रकार की कायराना हरकत का जवाब निश्चित रूप से दिया जाना चाहिए।