कार दुर्धटनाग्रस्त एक कि मौत, सात जख्मी

कोटद्वार। शनिवार तड़के  दिल्ली से पोखड़ा जा रही इनोवा कार DL1CAA7830  तड़के साढ़े चार बजे दुगड्डा-गुमखाल मार्ग पर खनगढ़ बैंड के निकट अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार में सात लोग सवार थे। जिनमे से अनिल बुड़ाकोटी पुत्र केशवानंद बुडा़कोटी निवासी ग्राम चरगाड़ पोस्ट श्रीकोट ब्लॉक पोखडा जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र लगभग 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 6 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से कोटद्वार रेफर किया गया।  हादसे में अशोक कुमार बुडा़कोटी पुत्र केसवानंद बुडा़कोटी उम्र 41 वर्ष, रजनी देवी पत्नी अनिल बुडा़कोटी नल उम्र 45 वर्ष, रमेश बुडा़कोटी पुत्र महेश आनंद ,नीरज नेगी पुत्र जसपाल नेगी निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष
सूरज बुडा़कोटी पुत्र राधेश्याम बुडा़कोटी  उम्र 29 वर्ष
प्रशांत बुडा़कोटी पुत्र चंद्रप्रकाश  बुडा़कोटी घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *