आज मिले 296 कोरोना संक्रमित

देहरादून। राज्य में शनिवार को 296 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। वही पांच संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद प्रदेश में अब मे तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 68,002 तक पहुंचा गया है। वहीं 61,896 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक 1,102 संक्रमितों की मौतें हो चुकी है। प्रदेश में अब 4,417 एक्टिव कोरोना संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 109
पौड़ी में 21
चमोली में 23
नैनीताल में 34
रुद्रप्रयाग में 6
हरिद्वार में 23
टिहरी में 6
पिथौरागढ़ में 3
यूएसनगर में 31
अल्मोड़ा में 21
उत्तराकाशी मेंेेवव11
बागेश्वर में 5
चम्पावत में 03 कोरोना संक्रमित मिले।