एनजीटी आदेश ताक पर, देर रात तक हुई आतिशबाजी

देहरादून। प्रशासन के दिशा.निर्देशके बावजूद देहरादून में पटाखों को लेकर प्रशासन द्वारा जारी दिशा.निर्देश धुआं हो गया और देर रात तक देहरादून में जमकर आतिश बाजी हुई जिसके चलते देहरादून में धुआं ही धुआं हो गया और वायुप्रदूषण में इजाफा होने के कारण धुंध छाई रही। देहरादून में एयर क्वालिटी इंडेक्स 185 दर्ज किया गया है। गौरतलब है किं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी ने पटाखे जलाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए थे, और दो घंटे पटाखे फोडने के लिए कहा था, लेकिन दून में एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई और देर रात तक लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। प्रशासन ने त्योहारों के दिन सभी थानाध्यक्षों को रात दस बजे के बाद अपने.अपने क्षेत्र में भ्रमण कर, लाउडस्पीकर के माध्यम से जनता से आतिशबाजी रोकने की अपील करने के आदेश हुए थे लेकिन लोगों ने आदेश का पालन नहीं किया और देर रात तक खूब पटाखे फोडे’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *