उक्रांद के ऋषि राणा का निधन

देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल के विशेष आमंत्रित सदस्य ऋषि राणा का इलाज के दौरान हदय गति रूकने से निधन हो गया वह 48 वर्ष के थे। राणा उक्रांद के सक्रिय एवं जुझारू नेता थे। वह चौबट्टाखाल विधानसभा में सक्रिय थे और आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटे हुए थे। गौरतलब है कि ऋषि राणा 48 वर्ष का दिनाँक 14.11.2020 को हृदय गति रुकने से जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में देहांत हो गया। कुछ दिन पूर्व दल के नेता मनीष कुमार का भी इलाज के दौरान देहांत हो गया था।

 


दोनेा नेताओं आकस्मिक निधन पर उक्रांद ने बड़ी क्षति बताया। उक्रांद ने रविवार को र्काालय में शोकसभा का आयोजन कर दोनों कर्मठ कार्याकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ऋषि राणा एक कर्मठ जुझारू व दल के जिम्मेदार साथी थे। उनके अकस्मात निधन से दल सदमे में है और उनकी क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती।
वही मनीष कुमार को याद करते हुए उक्रांद ने कहा कि उक्रांद की छात्र ईकाई उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन में जी जान से कार्य किया और दल में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्रद्धांजलि सभा में लताफत हुसैन, एपी जुयाल, सुनील ध्यानी, जयप्रकाश उपाध्याय, राजेन्द्र बिष्ट, अशोक नेगी, किरन रावत कश्यप, मीनाक्षी सिंह, नरेश गोदियाल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *