मौसम का मिजाज बदला बारिश की फुहार गिरी, केदारनाथ में बर्फबारी

देहरादून। राज्य में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। रविवार को मौसम अचानक बदल गया था दून में रातभर हल्की बूंदाबांदी हुई। सर्द हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आ गई है और लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। । सोमवार को मौसम सर्द बना हुआ है और आसमान पर बादल छाए हुए है। पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम सर्द हो गया हैं। राज्य के ऊंचाई वाले पहाड़ियों पर बर्फबारी होने से निचले स्थानों में सर्द हवाएं चल रही है। केदारनाथ में रातभर जमकर बर्फबारी हुई । सोमवार को बर्फबारी के बीच बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकालीन के लिये बन्द कर दिये गए। मौसम विभाग ने राज्य में हल्की बारिश व बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के अनेक स्थानों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने व प्रदेश में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है।