कोटद्वार में 20 को मार्गदर्शन सत्र

कोटद्वार । कोटद्वार में होने वाली सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं को नगर सेवायोजन कार्यालय की ओर से 20 नवम्बर से एक दिवसीय मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को सेना भर्ती हेतु पात्रता संबंधी शारीरिक मापदंड, लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम, पूर्व में आयोजित परीक्षाओं के आधार पर सैंपल पेपर समाधान आदि की जानकारियां दी जाएंगी।
नगर सेवायोजन अधिकारी मुकेश प्रसाद रयाल ने बताया कि मार्गदर्शन सत्र का आयोजन पौड़ी, कोट, खिर्सू, कल्जीखाल, पाबौ व थलीसैंण ब्लाक में एक-एक दिन के लिए आयोजित किया जाएगा। बताया कि 24 नवंबर को ईटीसी पौड़ी, 26 नवंबर को कल्जीखाल, 28 को खिर्सू, 2 दिसम्बर को कोट, 4 को पाबौ व 10 को थलीसैंण ब्लाक में मार्गदर्शन सत्र आयोजित होगा। सभी सत्र संबंधित ब्लाकों के विकास खंड कार्यालयों में ही आयोजित होंगे। बताया कि प्रतिभाग करने हेतु युवाओं को संबंधित खंड कार्यालयों में दिये गये लिंक या क्यूआर कोड के द्वारा पंजीकरण करना होगा। इसके अलावा अभ्यर्थी किसी भी समस्या के समाधान हेतु सुबह 11 से अपराह्न 4 बजे तक 01346-252207 फोन नंबर के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी सेना के सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों के द्वारा दी जाएगी।