सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की मौत

देहरादून। दीपावली की रात पटाखों से झुलसी सांसद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज संसदीय सीट से बीजेपी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी की 6 साल की पोती की इलाज के दौरान मौत हो गई। गौरतलब है कि दीपावली की रात रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की 6 साल की बेटी किया दूसरे बच्चों के साथ छत पर खेलने गयी थी। खेलते वक़्त पटाखा फटने से पटाखे की चिंगारी से बच्ची की कपड़ों में आग लग गई थी। 6 साल की मासूम किया हादसे में साठ प्रतिशत से ज्यादा जल गई थी उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बच्ची की हालत ठीक ना होने पर उसे दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाना था लेकिन शिफ्टिंग से पहले ही इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई ।