आज मिले 429 कोरोना संक्रमित, तीन की मौत

देहरादून। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हुई है। मंगलवार को राज्य में 429 नए मामले आए हैं । वहीं 3 सक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 68887 हो गई है। वहीं 62995 लोग स्वास्थ्य हुए। वहीं अब तक 1119 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा जिले में 22, बागेश्वर में 14, चमोली में 17, चंपावत में 8, देहरादून में 142, हरिद्वार में 18, नैनीताल में 52, पौड़ी में 23, पिथौरागढ़ में 35, रुद्रप्रयाग में 36, टिहरी में 12, यूएस नगर में 19 व उत्तरकाशी में 31 लोग संक्रमित मिले। एम्स ऋषिकेश में 23 वर्षीय युवती, हिमालयन हॉस्पिटल में 69 बुजुर्ग व बेस अस्पताल श्रीनगर में 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई ।