प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य उभरते खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना

ऊखीमठ। प्रयास किक्रेट क्लब उषाडा के तत्वावधान में किक्रेट प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता के शो मैच में प्रयास किक्रेट क्लब उषाडा सी विजेता व नव दुर्गा किक्रेट क्लब दिलमी उपविजेता रही।  प्रतियोगिता में तीन दर्जन से अधिक टीमों प्रतिभाग कर रही है । आकाशकामिनी स्टेडियम में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रधान कुवर सिंह बजवाल ने कहा कि किक्रेट प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य उभरते खिलाड़ियों को आगे बढाना है। विशिष्ट अथिति देखरेख समिति अध्यक्ष रामचन्द्र सिंह बजवाल ने कहा कि आकाशकामिनी स्टेडियम को भव्य बनाने के सामूहिक प्रयास किये जा रहे है। पूर्व प्रधान प्रदीप बजवाल ने कहा कि ग्रामीणों व प्रयास किक्रेट क्लब के सयुक्त प्रयासों से प्रति वर्ष किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।  शिक्षाविद देवेन्द्र बजवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिषम भौगोलिक परिस्थितियों के बाद भी किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन करना चुनौती पूर्ण है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला मंगल दल अध्यक्ष सुलोचना देवी ने कहा कि सभी ग्रामीणों को आयोजकों को प्रोत्साहन देना चाहिए! प्रतियोगिता के शो मैच में प्रयास किक्रेट क्लब उषाडा ने टांस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया तथा नव दुर्गा किक्रेट क्लब दिलमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 64 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए प्रयास किक्रेट क्लब उषाडा ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया।  इस मौके पर अध्यक्ष राजेन्द्र बजवाल, दीपेन्द्र बजवाल, बृजमोहन बजवाल, महावीर बजवाल, दीवान सिंह बजवाल, बलवन्त बजवाल, सुरेन्द्र बजवाल, दर्शनी देवी, लखमा देवी मुकेश नौटियाल सुमित सेमवाल,कैलाश नौटियाल, भरत बजवाल, चन्द्र मोहन बजवाल, प्रतिपाल बजवाल, अनूप बजवाल, जीतपाल बजवाल सहित कई दर्जनों प्रतिभागी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *