भगवान मदमहेश्वर से गांववालों ने मांगी मनौती

ऊखीमठ। सुरम्य मखमली बुग्यालों के मध्य विराजमान तथा पंच केदार में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए गिरीया गाँव पहुंच गयी । भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के आगमन पर श्रद्धालुओं ने जगह – जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया! रविवार को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली गिरीया गाँव से रवाना होकर विभिन्न यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में विराजमान होगी। सोमवार से भगवान मदमहेश्वर की शीतकालीन पूजा विधिवत शुरू होगी! शनिवार को मदमहेश्वर धाम के प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग ने राकेश्वरी मन्दिर रासी में प्रातः काल की मधुर बेला पर पंचाग पूजन के तहत भगवान मदमहेश्वर, गणेश, पृथ्वी, अग्नि, कुबेर, विष्णु, भगवती राकेश्वरी, नव दुर्गा, देव सेनापति कुमार कार्तिकेय सहित तैतीस कोटि देवी – देवताओं का आवाहन किया तथा भगवान मदमहेश्वर सहित साथ चल रहे अनेक देवी – देवताओं के निशाणो की आरती उतारी। ठीक 8 बजे भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली राकेश्वरी मन्दिर रासी से विदा हुई तो महिलाओं ने पौराणिक जागरो से डोली को विदा किया। भगवान मदमहेश्वर की डोली के रासी गाँव से विदा होने पर महिलाओं व धियाणियो की आंखे छलक उठी।
भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के उनियाणा व राऊलैक आगमन पर ग्रामीणों ने अनेक प्रकार की पूजा सामग्रियों से अर्ध्य लगाकर कर मनौती मांगी। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के मधु गंगा के निकट जुगासू पहुंचने पर जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण राणा, मदमहेश्वर घाटी विकास मंच अध्यक्ष मदन भटट्, उत्तराखंड जल विधुत निगम डी जी एम के के बिष्ट, सन्तोष नेगी, बलवीर पुष्वाण सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर डोली की अगुवाई की लाल – पीले वस्त्र अर्पित कर विश्व कल्याण की कामना की। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के मनणा माई मन्दिर मनसूना व गिरीया गाँव पहुंचने पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने डोली का भव्य स्वागत किया तथा अक्षत्र, धूप, दीप, फल व फूलों से सामूहिक अर्ध्य लगाकर मनौती मांगी! रविवार को ब्रह्म बेला पर भगवान मदमहेश्वर के निर्वाण दर्शन की परम्परा के तहत भगवान मदमहेश्वर के निर्वाण दर्शन किये जा सकते है। इस मौके पर मदन सिंह पंवार, भगत सिंह पंवार, देवानन्द गैरोला, शिव सिंह रावत, जगत सिंह पंवार, नरेन्द्र पंवार, बीर सिंह पंवार, मनीष तिवारी, सुलोचना रावत, राजेश्वर पंवार, प्रेम सिंह भटट्, सूरज सिंह धिरवाण, प्रदीप राणा, सुदर्शन राणा, दिगपाल नेगी, बृजेश रावत, प्रताप धर्मवाण, थानाध्यक्ष जाहगीर अली सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।
ऊखीमठ से वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी।