आंदोलनकारियों का डाटा तैयार करेगी बलिदान ब्रिगेड

देहरादून। भावी पीढ़ी को उत्तराखण्ड आंदोलन के इतिहास से रूबरू कराने के लिए बलिदान ब्रिगेड आंदोलनकारियों का डाटा तैयार करेगी । इसका आगााज पौडी जनपद के सतपुली में छह दिसंबर से  होगा। बलिदान ब्रिगेड केे संयोजक राज्य के प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी व ग़रीबों का मसीह   संयोजक सुंदर सिंह चौहान ने कहा कि बलिदान ब्रिगेड का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी को उत्तराखण्ड आंदोलन के इतिहास से रूबरू कराना है उन्होंने कहा कि ब्रिगेड राज्यान्दोलनकारियों के राज्य आंदोलन में उनके योगदान  सहित समस्त डाटा तैयार कर उसे संग्रह करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि जनपद चमोली के थराली के भूपेंद्र रावत रहेंगे।  चौहान ने  कहा कि रावत के पिता और भाई ने राज्य आंदोलन में अपने प्राणों की आहुतियां दी थी। समाजसेवी सुंदर सिंह चौहान का कहना है कि यह ब्रिगेड राज्य आंदोलनकारियों का डाटा एकत्रित करने के लिए ग्राम, वार्ड, ब्लाक और जिला स्तर पर कार्य करेगी और राज्य आन्दोलन में भागीदारी देने के बावजूद गुमनामी का जीवन जी रहे आंदोलनकारियों को उत्तराखण्ड के वाशिंदों से रूबरू कराएगा ही साथ ही युवा पीढ़ी को उनके राज्य आंदोलन की भूमिका से परिचय कराएगा। साथ ही भावी पीढ़ी को अपने इतिहास से अवगत कराने के लिए लाइब्रेरी और शहीद स्मारक भी बनाए जाएंगे। समाजसेवी सुंदर सिंह चौहान ने कहा कि राज्य गठन का जो उद्देश्य था वह आज भी अधूरा ही है। राज्य बनाने का मकसद था कि पर्वतीय जिलों के लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था हो। नौकरियों में उन्हें आरक्षण मिले और विकास ग्रामस्तर तक पहुंचे लेकिन राज्य गठन के बाद सरकार रोजगार देना भूल गयी। साथ ही मूल निवासी के स्थान पर स्थायी प्रमाण पत्र दिये जा रहे हैं। यह भावी पीढ़ी के लिए समस्या है। गांव में स्वरोजगार के लिए बैंक मूल पैतृक संपत्ति पर लोन नहीं देते हैं। वनाधिकार नहीं दिये जा रहे हैं। पलायन रोकने के लिए सरकार ने कोई योजना नही बनाई जिससे गाँव खाली हो गए। शिक्षा, स्वास्थ्य की  हालत बुरी तरह लड़खड़ाई हुई है। सरकार गॉवों के अस्पतालों में डॉक्टर, स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती नही कर पा रही है। इन विषयों और समस्याओं को लेकर भी बलिदान ब्रिगेड सवाल उठाएगी।  इसके अध्यक्ष गढ़वाल विवि के प्रोफेसर राकेश नेगी हैं।समाजसेवी चौहान ने बताया कि बलिदान ब्रिगेड के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए ठाकुर सुंदर सिंह चौहान से 9412971273, डा आर एस नेगी से 9412029939 और सचिव चंद्रप्रकाश शर्मा 6396621599 से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *