376 कोरोना संक्रमित मिले, सात की मौत

देहरादून। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को
प्रदेशभर में कोरोना के 376 मिले। वहीं सात संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ हीराज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या सं बढ़कर 71632
पर पहुंच गई है जबकि कोरोना से अब तक 1162 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को अल्मोड़ा में 11 बागेश्वर में चार, चमोली में 24, चम्पावत में 18, देहरादून में 133, हरिद्वार में 49, नैनीताल में 47, पौड़ी में 26, पिथौरागढ़ में 23,रुद्रप्रयाग में पांच, टिहरी में 12, यूएस नगर में 12 और उत्तरकाशी जिले में 12 लोग कोरोना संक्रमित मिले। वहीं सोमवार को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती पांच, महंत इंद्रेश अस्पताल में एक, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। अब तक 65530 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 4298 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।