महंगा हुआ दून का सफर
देहरादून। सोमवार से देहरादून शहर का सफर महंगा हो गया है, सीटी बस ओर विक्रम का किराया बढ़ने से आमजन पावर इसकी मार पड़ेगी अब आईएसबीटी से रिस्पना का 15 रुपये खर्च करना पड़ेगा।
कहां से कहां तक – किराए की दरें
राजपुर से रेलवे स्टेशन – 20 रुपये
राजपुर से आईएसबीटी – 25 रुपये
एस्लेहाल से आईएसबीटी – 15 रुपये
आरटीओ से आईएसबीटी – 20 रुपये
रेलवे स्टेशन से आईएसबीटी – 10 रुपये
परेड मैदान से रिस्पना पुल, मोहकमपुर, जोगीवाला – 15 रुपये
परेड मैदान से मियांवाला, हर्रावाला, कुआंवाला – 20 रुपये
परेड मैदान से डोईवाला – 30 रुपये
परेड मैदान से जालीग्र्रंाट, भानियावाला – 35 रुपये
परेड मैदान से रानीपोखरी – 40 रुपये
आराघर से जालीग्रांट – 35 रुपये
प्रेमनगर से बसंत विहार, बल्लूपुर, बल्लीवाला – 15 रुपये
प्रेमनगर से व्योमप्रस्थ , कमला पैलेस, आईएसबीटी, शिमला बाईपास – 20 रुपये
प्रेमनगर से राधास्वामी, कारगी चौक, मोथरोवाला – 25 रुपये
प्रेमनगर से रिस्पना पुल, जोगीवाला, नेहरूग्राम – 30 रुपये
प्रेमनगर से लाडपुर – 35 रुपये
बल्लपुर चौक से कारगी चौक, रिस्पना पुल – 20 रुपये
आईएसबीटी से रिस्पना पुल – 15 रुपये
आईएसबीटी से नेहरूग्राम – 20 रुपये
सीमाद्वार से बल्लीवाला, गांधीग्राम, सहारनपुर चौक – 10 रुपये
सीमाद्वार से रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक, तहसील, सर्वे चौक – 15 रुपये
सीमाद्वार से नालापानी, शांति विहार काली मंदिर – 20 रुपये
बल्लीवाला से सर्वे चौक, कनकचौक, दर्शनलाल चौक – 10 रुपये
रेलवे स्टेशन से कनक चौक, दर्शनलाल चौक – 10 रुपये
बल्लीवाला से नालापानी – 15 रुपयेएसटीए ने सिटी बसों के किराए के लिए छह स्लैब बनाए हैं। इसके तहत प्रथम दो किलोमीटर तक के लिए सात रुपये किराया निर्धारित किया गया है। जबकि दो से छह किमी तक के लिए 10 रुपये किराया तय किया है। छह से 10 किमी तक के लिए 15 रुपये, 10 से 14 किमी तक के लिए 20 रुपये, 14 से 19 किमी के लिए 25 रुपये, 19 से 24 किमी के लिए 30 रुपये, 24 से 30 किमी के लिए 35 रुपये और 29 किमी से अधिक की यात्रा के लिए 40 रुपये किराया तय किया है।
इसी स्लैब के तहत अब सिटी बस संचालकों ने किराए की नई दरें लागू कर दी हैं। लेकिन किराए की नई दरों के तहत न्यूनतम सात रुपये किराया देने को लेकर बस संचालकों और यात्रियों को दिक्कत हो रही है। यात्रियों के पास सात रुपये खुले मुश्किल से मिल पा रहे हैं। सिटी बस संचालकों का कहना है ज्यादातर सवारियां दो किमी की दूरी ही करते हैं। ऐसे में सात रुपये लेने में दिक्कत आ रही है।राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की ओर से किराए में बढ़ोतरी का फैसला लिए जाने के बाद सिटी बस संचालकों ने किराए की नई दरें लागू कर दी हैं। परेड मैदान से रानीपोखरी के लिए 40 रुपये किराया तय किया गया। रिस्पना पुल का 15 रुपये किराया वसूला जा रहा है। राजपुर से रेलवे स्टेशन के लिए 20 रुपये और आईएसबीटी के लिए 25 रुपये किराया लिया जा रहा है।