इंटरनेट सिग्नल के लिए चुकानी पड़ी जान

देहरादून । इंटरनेट डाटा के लिए गांव से दो किमी दूर पहाड़ी पर चढ़े ग्रामीण की फिसलकर गिरने से मौत हो गई। बुधवार सुबह सौ मीटर गहरी खाई में शव बरामद हुआ। शामा के कनौली गांव में कमजोर नेटवर्क के कारण मोबाइल पर इंटरनेट नहीं चलता है। गांव के लोग इंटरनेट का प्रयोग करने दो किमी दूर तोली के मल्ला नोकड़ी पहाड़ी पर जाते हैं।
गांव के राजेंद्र राम (51) पुत्र धनीराम भी सुबह 11 बजे मोबाइल लेकर पहाड़ी पर चले गए। शाम तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। बुधवार राजेंद्र का पुत्र योगेश ग्रामीणों के साथ पिता की खोजबीन में निकला। काफी खोजबीन के बाद राजेंद्र का शव पहाड़ी से 100 मीटर नीचे पड़ा मिला। ग्राम प्रधान केदार सिंह कोश्यारी की सूचना पर कपकोट थाने से एसओ कैलाश बिष्ट मौके पर पहुंचे। एसओ बिष्ट ने बताया कि राजेंद्र की मौत पहाड़ी से फिसलकर नीचे गिरने से हुई है। संभवतः मोबाइल पर इंटरनेट चलाते समय उसका संतुलन बिगड़ गया होगा। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पहाड़ी से गिरकर जान गंवाने वाले राजेंद्र राम और उनका पुत्र योगेश दिल्ली में नौकरी करते हैं। लॉकडाउन के बाद वह घर आए थे। राजेंद्र के बेटे योगेश ने बताया कि दिवाली के बाद उनका दिल्ली जाने का कार्यकम था। दो-तीन दिन के बाद वह दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे। राजेंद्र की मौत से पत्नी हंसा देवी सहित सभी परिजन सदमे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *