सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार आ रही है अच्छी खबरों के चलते सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है शुक्रवार को 10 ग्राम सोने के दाम गिरकर 48,185 रुपये पर आ गए हैं। वहीं एक किलोग्राम चांदी के दाम गिरकर 60 हजार रुपये के नीचे आ गए है। कारोबारियों का कहना है कि अगस्त की रिकॉर्ड ऊंचाई से सोने का भाव काफी नीचे आ चुका है। गुरुवार को एमसीएक्स पर सोना 48,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। 7 अगस्त को सोने का दाम 56,200 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। लगभग चार महीने की तेजी के बाद इसके दाम में गिरावट आई है। इसके चलते ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सोने की मांग बढ़ी है।