सेना के विभिन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि चार दिसम्बर

लैंसडौन।  भारतीय सेना का अंग बनने का इरादा रखने वाले युवाओं के लिए भारतीय सेना ने विभिन्न पदों के लिए भर्तियां खोली है। के इच्छुक उम्मीदवार4 दिसंबर से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। इसके बाद किए गए रजिस्टट्रेशनस्वतः ही निरस्त  मान लिए जाएंगे। गौरतलब है कि भारतीय सेना  उत्तराखंड के  सात जिलों- उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून के युवाओं के लिए  कोटद्वार  में 20 दिसंबर से भर्ती की रैली शुरू कर रही है जो दो जनवरी 2021 तक चलेगी। सेना का हिस्सा बनने के इच्छुक उम्मीदवार को सेना भर्ती की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके उम्मीदवारों को 6 दिसंबर को रजिस्टर्ड ई-मेल पर भेजा जाएगा।

सिपाही – जनरल ड्यूटी :

आयु सीमा – जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो।

कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

न्यूनतम लंबाई व वजन – 163 सेमी, 48 केजी।

सिपाही टेक्निकल:

आयु सीमा जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो। कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ  12वीं से फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी। एवं हर विषय में 40 फीसदी अंक जरूरी।

सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट:

आयु सीमा जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो।

10+2/ (PCB) परीक्षा अंग्रेजी के साथ कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ  उत्तीर्ण।

सिपाही टेक्निकल (एविएशन , एम्यूनिशन एग्जामिनर):

आयु सीमा – जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो।

कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी  अंक होना जरूरी।

सिपाही ट्रेड्समैन (ड्रेसर, शेफ, स्टीवार्ड, सपोर्ट स्टाफ, वाशरमैन, पेंटर एंड डेकोरेटर एंड टेलर):

आयु सीमा – जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो।

10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी  अंक होना जरूरी।

सिपाही ट्रेड्समैन (मेस कीपर, हाउस कीपर ) :

आयु सीमा – जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो।

8वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी  अंक होना जरूरी।

सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट्स :

कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास एवं हर विषय में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *