दुल्हन की चौखट पर पहुँचते ही दूल्हे की मौत

नैनीताल। दूल्हा दूल्हन के घर पर आकर बारात के लिए बग्घी पर चढ़ने ही वाला था कि अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा । बारात में शामिल लोग उसे एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार काशीपुर के मोहल्ला पुष्पक बिहार निवासी एक युवती की बारात मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र से आई थी। बारात तय समय पर मुरादाबाद से काशीपुर के अग्रवाल सभा भवन में आ गई थी। यहां लड़की पक्ष के लोगों ने बारात का स्वागत किया। इसके बाद दूल्हे मुकेश को बग्घी पर सवार होना था। इसी दौरान अचानक दूल्हे ने सीने में दर्द होने की शिकायत की और बेहोश होकर गिर पड़ा। दूल्हा-दुल्हन दोनों पक्षों के लोग दूल्हे की मदद को जुट गए। उसे पहले शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उसके परिवार वाले उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना नगर में पहुंचने पर दुल्हन के परिवार में कोहराम मच गया। इस घटना से दुल्हन बुरी तरह से टूट गई है।