हरिद्वार की सीमाएं सील

हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा स्नान 30 नवंबर को है, लेकिन धर्मनगरी हरिद्वार में स्नान पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही रविवार से जिले की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं, जिससे कोई श्रद्धालु यहां एंट्री न कर पाए। नारसन बॉर्डर पर पुलिस गंगा घाटों के लिए आने वाले सभी वाहनों को वापस लौटा रही है। वाहनों को वापस भेजने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा शादियों में जाने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी है। पुलिस शादी का कार्ड देखकर ही उन्हें उत्तराखंड में आने की अनुमति दे रही है। कई बार तो पुलिस की यात्रियों के साथ नोकझोंक भी हुई है। दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर कई राज्यों से श्रद्धालु धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचते हैं, लेकिन मौजूदा हालातों और अन्य राज्यों में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए स्नान पर इसबार रोक लगा दी गई है। अन्य राज्यों से श्रद्धालु हरिद्वार की सीमा में प्रवेश न कर पाएए इसके लिए आज और कल यानी 29 और 30 नवंबर के लिए सीमाएं सील कर दी गई हैं। इस दौरान यहां अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा।