आवश्यक सेवाओं को छोड़ दून में सभी दुकानें रहीं बंद

देहरादून। रविवार बाजार बंदी पर अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही। बाजारबंदी को देखते हुए पुलिस की टीमें सुबह से सड़कों पर नजर आई। इस दौरान थाना प्रभारियों ने अपने, अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस बाजार में बिना मास्क घूमने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की।
दून उद्योग व्यापार मंडल ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्ण लॉकडाउन को जरूरी बताया है। कहा कि यह साप्ताहिक बंदी हर हफ्ते सख्ती से लागू होनी चाहिए। वहींदून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने साप्ताहिक बंदी का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान व मॉल पर भी यह निम कठोरता से लागू होना चाहिए।
साप्ताहिक बंदी के दौरान आढ़त बाजार, दर्शनी गेट, पलटन बाजार, झंडा बाजार, राजा मार्केट, राजपुर रोड, पटेलनगर,प्रेमनगर, सहारनपुर रोड समेत शहर के बडे, छोटे बाजार बंद रहे।