कल लगेगा चन्द्रग्रहण

हरिद्वार । 2020 का अंतिम चंद्र ग्रहण सोमवार को लगेगा। उपच्छाया चंद्र ग्रहण के चलते इस बार सूतक नहीं लगेगा । यह चंद्र ग्रहण किसी भी राशि पर अपना प्रभाव नहीं डालेगा। भारत में यह चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा। ईरान, इराक सहित कई मुस्लिम देशों पर इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव देखने को मिलेगा। इस बार 30 नवंबर को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण उपच्छाया है। यह किसी भी राशि पर अपना प्रभाव नहीं दिखाएगा। ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्र पूरी का कहना है कि उपच्छाया ग्रहण का कोई वर्णन नहीं है। इस ग्रहण में मूर्ति स्पर्श की मनाही नहीं है और ना ही सूतक का प्रभाव होता है। किसी भी राशि पर यह ग्रहण असर नहीं डालता है। इस चंद्र ग्रहण का पृथ्वी पर कोई प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। भारत में यह चंद्र ग्रहण देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन ईरान और इराक सहित कई मुस्लिम देशों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।