मिलावटखोरों की अब खैर नहीं
हरिद्वार । जिलाधिकारी सी.रविशंकर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेन्थिल अबुदई कृष्णराज एस के साथ होली पर्व के अवसर पर जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आबकारी विभाग,पुलिस विभाग,खाद्य विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि होली पर्व के अवसर पर अत्यधिक सर्तकता की आवश्यकता होती है। जिलाधिकारी ने अवैद्य शराब पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये। भांग,चरस, स्मेक आदि की रोकथाम को चेलेन्ज के रूप मे ले और इस नैटवर्क को तोडने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये। उन्होने कहा कि संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानो चिन्हित कर लिया जाए और उसकी सूची उपलब्ध कराते हुये प्रभावी कार्यवाही करे।
अवैध रूप से बनाये गये दूध,मावा पनीर के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबन्ध कड़ाई से लागू करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करने को कहा।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये की जनपद के बार्डरों चैक पोस्टों पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा सी.सी टी.वी कैमरे स्थापित कर दिये जाए। जिससे प्रत्येक हलचल की जानकारी मिलती रहे।