कई लोगों ने थामा उक्रांद का दामन

देहरादून । उक्रांद बूथ स्तर से संगठन को मजबूत करने में जुटा हुआ है। उक्रांद की रीति और नीति और विचार धारा से प्रभावित होकर कई लोग उक्रांद में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को उक्रांद के प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में कई लोगों ने दल का दामन थामा। इस दौरान दल में शामिल लोगों ने कहा कि राज्य बनने के बाद कांग्रेस, भाजपा ने एक,एक कर राज्य को लूटने का काम किया है। उन्होंने एकजुट होकर उक्रांद को मजबूत करने के साथ ही दल की रीति और नीति को जन, जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया । इस दौरान ब्रज मोहन सिंह सजवाण के नेतृत्व में ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद पोखरियाल,सतपाल कंडारी,राजेश भंडारी,अखिलेश पंवार,अरविंद पंवार, राकेश बिष्ट,हर्षदीप,संजय गुसाईं,योगेंद्र नौटियाल,श्याम सिंह रमोला,संजय फर्स्वाण, ठाकुर पदम सिंह, किरन उनियाल ने विधिवत रूप से दल में शामिल हुए। दल में शामिल लोगों का दिवाकर भट्ट ,एपी जुयाल, लताफत हुसैन, किशन सिंह रावत,सुनील ध्यानी, विजय बौड़ाई,राजेन्द्र बिष्ट,समीर मुंडेपी,मीनाक्षी घिल्डियाल, नवीन भदुला, दीपक घिल्डियाल,सोमेश बुडाकोटी ने माला पहनाकर स्वागत किया।