दिसंबर में अधिकांश दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली । दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है और फेस्टिव सीजन खत्म हो चुका है। दिसंबर में रविवार और शनिवार के अलावा अलग,अलग जोन में बैंकों में छुट्टी रहेगी। नेशनल होली डे के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। ऐसे में अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो आप बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखकर ही घर से निकलें।
6 दिसंबर को रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
12 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
13 दिसंबर को रविवार होने का कारण पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहेगी।20 दिसंबरको रविवार होने का कारण पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर देश के सभी जोन में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
26 दिसंबरको चौथा शनिवार होने का कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
27 दिसंबर को रविवार होने का कारण पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
30 दिसंबरए 2020रू न् ज्ञपंदह छंदहइंी के मौके पर शिलांग जोन के बैंकों की शाखाओं में छुट्टी रहेगी।
31 दिसंबरए 2020रू नववर्ष की पूर्व संध्या पर आइजॉल जोन में बैंक बंद रहेंगे।