कई पुलिस अधिकारी हुए इधर, उधर
देहरादून। एसएसपी ने कई निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के तबादले कर दिया है। विकासनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को डोईवाला थाने की जिम्मेदारी दी गई है। डोईवाला थाना प्रभारी राकेश गुसाईं को एसएसपी का पीआरओ बनाया गयाहै। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण को सहसपुर थाना प्रभारी से कार्यालय पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) में भेजा गया है। एसएसपी के पीआरओ एसआई विपिन बहुगुणा को थाना सेलाकुई का प्रभारी बनाया गया है। इंदिरानगर चौकी प्रभारी दीपक धारीवाल को कालसी थानाध्यक्ष बनाया गया है। कालसी थाना प्रभारी मनमोहन सिंह को थाना पटेलनगर भेजा गया है। सेलाकुई चौकी प्रभारी एसआई नरेंद्र पुरी चौकी प्रभारी इंदिरा नगर, थाना वसंत विहार भेजा गया है।