सोना हुआ सोणा, कीमतों में आई तेजी

नई दिल्ली। कई दिनों की गिरावट के बाद दिसंबर के पहले दिन यानि मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी आई। दिसंबर डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 47792 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और मंगलवार को यह 402 रुपये की तेजी के साथ 48194 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही इसने 48098 रुपये का न्यूनतम और 48272 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ। सुबह 10 बजे यह 236 रुपये की तेजी के साथ 48028 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। फरवरी डिलीवरी वाला गोल्ड 178 रुपये और अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 78 रुपये की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।