कोरोना से दुनियाभर में 14,59 लाख लोगों की मौत

एजेंसी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से दुनियाभर में 14,59 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। 6,27 करोड़ से अधिक लोग अब तक इसकी चपेट में हैं। जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 6,27, 39,306 लोग संक्रमित हैं और 14,59,317 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे अधिक 1,34 करोड़ लोग अमेरिका में संक्रमित हुए हैं और 2,66,873 मरीजों की मौतहो चुकी है। भारत में पिछले 24 घंटों में 38,772 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 94,31 लाख के पार पहुंच गयी है। वहींअब तक 88,47 लाख से अधिक स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि अब तक 1,37,139 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।