भाजपा कार्यकर्ता अपने लिए नहीं बल्कि समाज की चिंता करते हैं : भटट

लालकुआ। सांसद अजय भट्ट ने दावा किया है कि वर्ष 2022 में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई विकल्प नहीं है और जनता विकास एवं सुशासन के नाम पर फिर से भाजपा को प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का मौका दे रही है । सांसद अजय भट्ट मंगलवार को लालकुआं में वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान के कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे ।
आईएसबीटी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर तेजी से कार्य पूरा होगा । साथ ही जमरानी बांध के निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा कि बांध निर्माण में सिर्फ कोरोना की रुकावट बना है । सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने लिए नहीं वरन समाज की चिंता करते हैं समाज और देश के लिए जीने वाले लोग वास्तव में समाज के सच्चे हितैषी होते हैं।