हरिद्वार में भूकंप के झटके

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को नौ बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यड मापी गई है, जिसकी गहराई तकरीबन 10 किलोमीटर थी। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में इसकी तीव्रता तीन से कम रहने के कारण झटके आंशिक रूप से महसूस किए गए। इससे नुकसान की कोई सूचना नहीं है। वर्र्हीं आइआइटी रुड़की के विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तराखंड हमेशा से ही भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में आने वाले दिनों में भी भूकंप की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। हरिद्वार जिला प्रशासन ने भूकंप के झटकों को लेकर सभी को अलर्ट किया है। जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार भूकंप के झटके दोबारा भी आ सकते हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतूरा ने बताया कि भूकंप के झटकों का केंद्र हरिद्वार रीजन है, लेकिन जिले में यह किस स्थान पर है, इसकी जानकारी सही तौर पर नहीं मिल पाई है।