प्रधान संगठन की प्रधानमंत्री से फरियाद

ऊखीमठ। प्रधान संगठन केन्द्र व प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर तहसील ऊखीमठ में 10 दिनों के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की स्थायी नियुक्ति न होने आमरण अनशन की चेतावनी दी। तहसील प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, महामहिम राज्यपाल व जिलाधिकारी को भेजे गए ज्ञापन का हवाला देते हुए प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि ऊखीमठ तहसील में स्थाई उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की नियुक्ति न होने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले दो माह से ऊखीमठ तहसील में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार नहीं हैं,व्यवस्था के लिए जखोली से उपजिलाधिकारी की नियुक्ति सप्ताह में दो दिन के लिए की गयी है। जिस कारण तहसील में जरूरी कार्यों के लिए आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के प्रमाण पत्र,भूमि सम्बन्धी कार्य नही हो पा रहे हैं जिस कारण लोग दर दर की ठोकरें खा रहे हैं और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है वहीं अब जनवरी माह में भारतीय सेना की भर्ती भी है जिसके लिए युवा आपने प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए तहसील के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अधिकारी न होने के कारण निराश होकर वापस लौट रहे हैं। प्रधान संगठन ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर दस दिनों के भीतर स्थायी नियुक्ति की मांग की है। प्रधान संगठन के संरक्षक संदीप पुष्पवान ने बताया कि अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर कई बार मुख्यमंत्री को भी अवगत किया गया लेकिन उसके बावजूद भी स्थिति जस की तस है। इसलिए अब प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। उन्होंने कहा अगर जल्द मांगो पर कार्यवाही न हुई तो तहसील परिसर में सभी प्रधानों द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा। इस मौके पर प्रधान संगठन मीडिया प्रभारी योगेंद्र नेगी,भरत सिंह,शिव सिंह,गोविंद सिंह,पंकज आदि मौजूद थे।
- ऊखीमठ से वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी।