मंगलवार को मिले 473 संक्रमित, सात की मौत

देहरादून। देवभूमि में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नही ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 473 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाए गए जबकि सात की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 75 हजार 268 पहुँच गया है, जबकि 68365 स्वास्थ्य हो चुके हैं। वही 1238 की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले से 164, हरिद्वार से 40, नैनीताल जिले से 24, ऊधमसिंह नगर से 24, पौडी से 26, टिहरी से 25 चंपावत से 10, पिथौरागढ़ से 51, अल्मोड़ा 32, बागेश्वर से 14, चमोली से 43, रुद्रप्रयाग से 04 उत्तरकाशी से 16 संक्रमित मिले हैं।