बुधवार को मिले 516 कोरोना संक्रमित, 13 की मौत

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार तेज़ी से बढ़ रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 516 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए जबकि 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75784 पर पहुँच गया है। प्रदेश में अभी तक 68838 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक। जबकि 4955 एक्टिव केस हैं। वही राज्य में अब तक 1251 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार चुके हैं। बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज कैलाश अस्पताल देहरादून में 3, एम्स ऋषिकेश में 5, जिला अस्पताल बागेश्वर में 1, एचएनबी बेस अस्पताल में 1, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून में 2 और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 1 संक्रमित की मौत हो गई। वहीं देहरादून जिले में बुधवार को सबसे अधिक 185, हरिद्वार में 23, नैनीताल जिले से 57, उधमसिंह नगर में 24, पौडी में 19, टिहरी में 14, चंपावत से 11, पिथौरागढ़ में 49, अल्मोड़ा 24, बागेश्वर से 13, चमोली में 17, रुद्रप्रयाग में 8 व उत्तरकाशी से 11 लोग कोरोना से संक्रमित मिले।