बेकाबू ट्रक ने महिला को कुचला
देहरादून। हरिद्वार रोड पर मंगलवार को एक बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार महिला छिटककर सड़क पर गिर गई और तेज रफ्तार ट्रक महिला को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। स्कूटी सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।जानकारी के अनुसार मंगलवार को मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास एक स्कूटी को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी है, जिसमें स्कूटी सवार महिला की मौके पर मौत गई है। पुलिस ने मृतक महिला की पहचान बिंदु नायक पत्नी राजकुमार नायक, निवासी सैनिक कॉलोनी नवादा, थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र 45 वर्ष के रूप में की। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक महिला अपने पति राजकुमार नायक के साथ जोगीवाला से हर्रावाला की ओर जा रही थी। इसी दौरान मोहकमपुर फ्लाईओवर से पहले पीछे से तेज़ी से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे महिला सड़क पर गिर गयी तथा ट्रक की चपेट में आ गई। बेक़ाबू ट्रक महिला को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। पुलिस द्वारा मौके से ट्रक को कब्जे में लिया गया है।