विधायक नेगी को मिली राहत

देहरादून। यौन शोषण मामले में आरोपित भाजपा के विधायक महेश नेगी को डीएनए टैस्ट मामलें में राहत मिल गई है। उन्हें सीजीएम कोर्ट देहरादून से इस मामले में अगली तिथि मिल गयी है। हाईकोर्ट से मिले स्टे के चलते महेश नेगी सीजीएम कोर्ट देहरादून में पेश नहीं हुए। विधायक के अधिवक्ता राजेन्द्र कोटियाल ने कोर्ट में पेश होकर कोर्ट को बताया कि इस मामलें में अभी हाईकोर्ट का स्टे बरकरार हैं जिस पर न्यायालय द्वारा सुनवाई को 27 फरवरी नियत की गयी है और हाईकोर्ट से स्टे से संबंधित निर्णय आने के बाद इस मामलें में अगली सुनवाई होगी।