एक फरवरी से खुलेगी कक्षा छह और आठ की कक्षाएं !

देहरादून। लम्बे समय बाद सरकार ने कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं खोलने जा रही है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री ने दी।उन्होंने कहा कि एक फ़रवरी से कक्षा 6 से 8 तक स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। इसका प्रस्ताव कैबिनेट में भेजने के लिए अधिकारियों को कहा गया है।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सोमवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग की बैठक ली। बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले प्रधानाचार्या, प्रभारी प्रधानाचार्यो की तैनाती की जाएगी। प्राथमिक और एलटी के पदों पर भी भर्ती की जाएगी। पांडे ने कहा कि सत्रांत लाभ सभी शिक्षकों को दिया जाएगा, जो शिक्षक सत्रांत लाभ नहीं चाहते, उन्हें आवेदन करना जरूरी होगा।