दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीन गिरफ्तार

कोटद्वार। कोटद्वार में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। नाबालिग छात्रा की ओर से मंगलवार रात पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया था कि उसका एक मित्र उसे बहला.फुसलाकर अपने घर ले गया, जहां उसने अपने दो दोस्तों के मिलकर उससे दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ पोक्सो की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि मुकदमा दर्ज होते ही आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए और बुधवार सुबह तक तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपित बालिग हैं या नाबालिग, इसकी जांच की जा रही है।