हरभजन ने चेन्नई सुपर किंग्स को कहा अलविदा

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के फरवरी में होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले हरभजन सिंह और चेन्नई सुपर किंग्स का सफर खत्म हो गया है। अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। 40 साल के हरभजन पिछले दो सत्र से सीएसके का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2020 में वह निजी कारणों से सीएसके के लिए नहीं खेले थे। आईपीएल 2020 कोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले साल यूएई में खेला गया था। हरभजन सिंह ने ट्वीट कर बताया कि वह अब चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, चेन्नई सुपर के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है। इस टीम के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा।