पेड़ से लटका मिला नाबालिग का शव

रुद्रपुर। रुद्रपुर में एक नाबालिग ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसका शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार तड़के करीब तीन बजे नगला बाई पास स्थित जंगल में पेड़ पर शव लटका हुआ देखकर वन बीट कर्मियों ने पंतनगर पुलिस को मामले की सूचना दी। समचना पर मौके पर पहुंची पूलिस ने मौके का मुआयना किया और शव को उतारा और तलाशी ली, लेकिन उसके पास से कोई ऐसा सबूत नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो पाती। युवक का शव मिले की सूचना पर पहुंचे मृतक के स्वजन घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने शव की शिनाख्त अजय वर्ष 17, पुत्र संजय निवासी इंदिरा कॉलोनी के रूप में की। स्वजनों ने बताया कि नाबालिग मंगलवार रात घर से निकला था, उसके बाद वह रात को नहीं लौटा। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।