लच्छीवाला फ्लाईओवर पर हादसा, युवक की मौत

देहरादून। लच्छीवाला फ्लाईओवर पर रोडवेज बस ओर कार की आमने सामने की टक्कर में कार सवार युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। हादसे के बाद बस चालक बस सहित फरार हो गया, जिसे रायवाला पुलिस ने रायवाला में पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार लच्छीवाला फ्लाईओवर में एक बस ओर कार की टक्कर हो गई। जानकारी न होने के कारण कार चला रहा युवक गलती से कार को गलत दिशा में ले आया और बेलगाम गति से दौड़ रही रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसा होने के बाद बस चालक बस समेत फरार हो गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में श्रीनगर निवासी 28 साल के अक्षत की मौत हो गई। जबकि अनिल राणा निवासी रुद्रप्रयाग को मामूली चोटें आई।