घोसी गली के दुकानदारों की बढ़ी टेंशन

देहरादून। नगर निगम ने घोसी गली के दुकानदारों के माथे पर शिकन ला दी है। नगर निगम अब घोसी गली में किए गए अतिक्रमण पर हथौड़ा चलाएगा। निगम प्रशासन ने गुरुवार को घोसी गली का मौका मुआयना किया और अतिक्रमण को चिन्हित किया। नगर निगम ने दुकानदारों अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह का नोटिस दिया है। निगम प्रशासन ने कहा कि अतिक्रमणकारी एक सप्ताह में किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटा लें, अगर किसी ने अतिक्रमण नही हटाया तो बलपूर्वक हटाया जाएगा, और अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि घण्टाघर स्थित घोसी गली में अतिक्रमण के चलते गली इतनी तंग हो चुकी है कि लोगों को पैदल चलने में भी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों ने स्लेब डालकर नालियों को बन्द कर दिया है और सामान गलियों में फैला कर रखते हैं। गुरुवार को अतिक्रमण किये गए स्थल पर लाल निशान लगा दिए गए है।अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। एक सप्ताह के बाद अतिक्रमण नही हटाया गया तो।नगर निगम की टीम बल पूर्वक अतिक्रमण हटाने के साथ ही कानूनी कारवाई करेगी।