क्षेत्र के विकास लिए एकजुटता जरूरी : रावत

ऊखीमठ। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत 422:06 रूपये की लागत 7:5 किमी स्वीकृत कुणजेठी – ब्यूखी मोटर मार्ग का भूमि पूजन के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ। मोटर मार्ग के उद्घाटन अवसर पर ब्यूखी, कुणजेठी व बेडूला के ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि सभी जनमानस के अथक प्रयासों से कुणजेठी – ब्यूखी मोटर मार्ग को स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग व प्रेम से विकास कार्यों को गति मिल सकती है। कहा कि कोटमा- स्यासू,त्रियुगीनारायण – तोषी, अकतोली – गौण्डार व मस्ता – कालीमठ मोटर मार्गो के निर्माण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि सघर्षो की बदौलत इन्सान को कामयाबी हासिल होती है जिसका परिणाम आग कुणजेठी व ब्यूखी के ग्रामीणों को मिल चुका है। पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि जनप्रतिनिधि हमेशा जन सेवा के लिए समर्पित रहता है तभी विकास कार्यों को गति मिलती है। जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि क्षेत्र के अन्तर्गत जो गाँव यातायात से अछूते है, उन्हें यातायात से जोड़ने के सामूहिक पहल की जायेगी। कहा कि बरसात से क्षतिग्रस्त खेतों व पैदल सम्पर्क मार्गों की मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग द्वारा 58 लाख का आकणन तैयार किया गया है। प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों के सघर्षो की बदौलत आज कुणजेठी – ब्यूखी मोटर मार्ग का विधिवत शुभारंभ हो गया है। प्रधान कुणजेठी दिलवर सिंह रावत, प्रधान ब्यूखी सुदर्शन राणा ने सभी अथितियो का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधान संगठन संरक्षक सन्दीप पुष्वाण,पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष गौचर मुकेश नेगी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य विन्दु देवी राणा, मनवर चौहान, प्रधान बेडूला दिव्या राणा, जालमल्ला त्रिलोक रावत, जग्गी बगवान प्रदीप राणा, मुलायम तिन्दोरी, मोहन सिंह राणा, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दर्शनी पंवार, क्षेत्र पंचायत राकेश राणा, प्रदीप राणा, सोमेश्वरी भटट्, विपिन सेमवाल, बीरेन्द्र असवाल, शिव सिंह रावत, प्रकाश राणा, नरोत्तम राणा, पुष्कर सिंह राणा, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रदीप राणा, दौलत पंवार, कर्मवीर कुवर, प्रहलाद कोटवाल, सदानन्द कोटवाल, प्रकाश कोटवाल, कुवर सिंह रावत, विमला देवी, मंजू देवी, राकेश सेमवाल, सहायक अभियन्ता सुरेन्द्र मोहन, कनिष्ठ अभियन्ता अनिल कुमार, विनीत बौठियाल सहित विभिन्न क्षेत्रों जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।
लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार, ऊखीमठ।