पुत्र बना कुपुत्र, मां को मार डाला

देहरादून। इन्सान सम्पति के लालच में इतना अंधा हो जाता है कि उसे न अपना दिखता है ना पराया। दून में एक युवक ने सम्पति के लालच में कुपुत्र बन बैठा और जिसने 9 महीने कोख में रखा, जन्म दिया, दुनिया दिखाई , उसपर अपनी सारी ममता लुटाई उसी पुत्र ने उसको मार डाला। उसने पुलिस को बरगलाने के लिए अपनी माँ की मौत हार्ट अटैक से होने की बात बताई, लेकिन शक होने पर पुलिस ने छानबीन की तो सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। संपत्ति हाथ से निकलने के डर से बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर जन्म देने वाली मां की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर डालनवाला मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 25 जनवरी को सुबह 10 बजे नवरत्न नामक व्यक्ति ने बनारस (उत्तर प्रदेश) से फोन किया था और उसके साले जयवीर ने उसकी सास सरोज देवी की हार्ट अटैक से मृत्यु होने की सूचना दी। नवरत्न ने पुलिस को बताया कि सास, बहु व बेटे में अकसर झगड़ा होता रहता था, इसलिए शक है कि कहीं उनके साले ने उनकी सास की हत्या न कर दी हो। वह शव का अंतिम संस्कार करने वाले है। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत हार्ट अटैक से नही बल्कि गला दबाकर होने की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस ने स्थानीय लोगों से मामले को लेकर पूछताछ की तो, लोगों ने वृद्धा के पुत्र और शक जताया। शक के आधार पर वृद्धा की बहू व पुत्र को पुलिस चौकी ले आई और सख्ताई से पूछताछ की तो दोनों टूट गए और वृद्धा की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल कर ली। पूछताछ में जयवीर ने बताया कि उसकी मां संपत्ति को लेकर आए दिन झगड़ा करती थी और वह उसे संपत्ति से बेदखल करना चाहती थी।