हाथी ने ली साधु की जान
देहरादून। ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में भूतनाथ मंदिर के समीप एक साधु को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला। रात को साधु जंगल से सटे रिहायशी क्षेत्र में सो रहा था। आसपास उपस्थित लोगों ने बताया कि तड़के हाथी ने सो रहे साधु पर हमला किया। इससे पूर्व हाथी ने पास में एक कच्ची दुकान को तोड़ दिया। थानाध्यक्ष राकेंद्र कठैत ने बताया कि साधु की पहचान रामकृष्ण (55) पुत्र जीवनराम, निवासी स्वर्गाश्रम, पौड़ी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बीते 30 सालों से वह स्वर्गाश्रम में रह रहे थे। बृहस्पतिवार रात करीब दो बजे स्वर्गाश्रम क्षेत्र के भूतनाथ मंदिर के बाहर एक हाथी आ गया। इस दौरान यहां बनी एक कच्ची दुकान को हाथी ने तोड़ दिया। इसके बाद हाथी भूतनाथ मंदिर के परिसर में घुस गया। इस दौरान यहां सो रहे एक साधु पर हाथी ने हमला बोल दिया। साधु के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल गौहरी रेंज के वनकर्मियों की भी दी। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने हवाई फायर कर हाथी को जंगल में खदेड़ा और साधु को एम्स में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने साधु को मृत घोषित कर दिया।