छोटे व्यवसायियों को सशक्त  बनाएगा ऑलटैप 

देहरादून। एशिया के अग्रणी मर्चैंट कॉमर्स प्लेटफॉर्म, पाईन लैब्स ने आज ऑलटैप का लॉन्च किया। बेहतरीन विशेषताओं वाला यह ऐप भारत में डिजिटल पेमेंट्स एडॉप्शन की गति बढ़ाने में मदद करेगा। पाईन लैब्स का ऑलटैप एक क्रांतिकारी  ऐप है, जो छोटे व्यवसायियों को किसी भी अतिरिक्त हार्डवेयर की जरूरत के बिना उनके एनएफसी-इनेबल्ड स्मार्टफोन पर डिजिटल भुगतान स्वीकार करने में समर्थ बनाएगा। ऐप में मौजूद ‘टैप एंड पे’ फीचर सुरक्षित है और पीसीआई सिक्योरिटी स्टैंडडर््स काउंसिल (पीसीआई एसएससी), रूपे, वीज़ा, मास्टरकार्ड एवं एमेक्स द्वारा सर्टिफाईड है।पाईन लैब्स का ऑलटैप इस मुख्य सेगमेंट खासकर छोटे व्यवसायियों, होम एंटरप्रेन्योर्स, स्ट्रीट वेंडर्स, हॉकर्स, कैब चालकों आदि के लिए है, जो डिजिटल भुगतान स्वीकार करने के लिए पारंपरिक प्वाईंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल में निवेश नहीं कर सकते। लॉन्च के बारे में बी. अमरीश राउ, सीईओ, पाईन लैब्स ने कहा, ‘‘हमसे छोटे व्यवसायियों, टैक्सी ड्राईवर्स, स्वरोजगारी लोगों, ट्यूशन देने वालों एवं अनेक सोलोप्रेन्योर्स ने संपर्क किया है, जो एक सरल डिजिटल पेमेंट्स एक्सेप्टैंस समाधान अपनाना चाहते हैं। हम उनके लिए ऑलटैप प्रस्तुत कर रहे हैं। पाइन लैब्स के ऑलटैप में न केवल भारत में, बल्कि अन्य देशों में भी डिजिटल अंतर को दूर करने की क्षमता है। संजीव कुमार, सीटीओ, पाईन लैब्स ने कहा, ‘‘ऑलटैप के साथ हम मर्चैंट्स को एक मजबूत ‘पीसीआई एसएससी-कंप्लायंट कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स ऑन सीओटीएस (सीपीओसी)’ समाधान प्रस्तुत कर रहे हैं। यह टैप एवं पे के सभी लेन-देन को सुरक्षित बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *