दस मिनट में बन जाएगा आपका पैनकार्ड
नई दिल्ली। अगर आपके पास पैनकार्ड नही है तो देर ना करे और जल्द से जल्द अपना पैनकार्ड बनवा ले। अब केंद्र सरकार ने पैनकार्ड को अनिवार्य कर दिया है। टैक्स अदा करने के अलावा अन्य कई जरूरी कार्यों में भी पैन कार्ड को अनिवार्य कर गया दिया है। ऐसे में अब हर नागरिक के पास पैन कार्ड होना जरूरी है, लेकिन अभी भी ऐसे बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है। अब उन्हें पैन कार्ड बनवाने के लिए 2 पन्नों का फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट एक खास सुविधा लाने जा रहा है। जिसके द्वारा किसी भी टैक्स अदाकर्ता को केवल आधार के माध्यम से मुफ्त में पैन कार्ड जारी कर दिया जाएगा। दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इंस्टेंट e-PAN कार्ड की सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिसके लिए नागरिकों को केवल आधार की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए नागरिक को आधार रजिस्टर्ड नम्बर पर जाने वाले वन टाइम पासवर्ड को वेरीफाई कराकर e-KYC प्रक्रिया को पूरा कराना होगा, जिसके बाद नागरिक को नया पैन कार्ड जारी कर दिया जाएगा,