दून में प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

देहरादून। बुधवार देर रात को बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। हत्या से दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। बारदात में शामिल एक युवक की पहचान होने का दावा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को नेहरू कालोनी में एक प्रॉपर्टी डीलर राजेन्द्र पुंडीर उर्फ बॉक्सर की दो युवकों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। बदमाशो की दो गोलिया राजू को लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजू बॉक्सर के परिचित बताए जा रहे हैं।